'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल': ऐसी गेंद को शायद ही कोई बल्लेबाज खेल पाए, देखें कैरेबियन स्टार की करामाती गेंद, VIDEO

वरिकशायर के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में सरे के स्टार तेज गेंदबाज केमार रोच ने अपनी एक चमत्कारी गेंद से सबको हैरान कर दिया है. जी हां रोच के इस गेंद को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया. स्टार तेज गेंदबाज के इस चमत्कारी गेंद का एक वीडियो वहां की चर्चित क्रिकेट फैंस समूह ‘बार्मी आर्मी’ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में रोच की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर टप्पा खाने के बाद सीधे बल्लेबाज को छकाती हुई विकेट से जा टकराई.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/Ot4VZ7E
Previous
Next Post »