'दीप्ति ने जो किया, वो आउट करने का डरपोक तरीका...' चार्ली डीन के रनआउट पर जेम्स एंडरसन

Deepti Sharma Makanding Case: भारतीय आलराउंडर दीप्ति शर्मा मांकडिंग मामला अब भी ठंडा होता नहीं दिख रहा है. अब इस मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का बयान सामने आया है. एंडरसन ने चार्ली डीन के रनआउट के मामले में कहा कि नॉन-स्ट्राइकर को रनआउट तब करना चाहिए, जब वह बहुत आगे तक निकल गया हो. जब गेंदबाज ने गेंद को डिलीवर भी नहीं किया हो उनकी राय में 'वैध बर्खास्तगी' नहीं है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/zEHrkc8
Previous
Next Post »