VIDEO: हसन अली ने क्लब मैच में खोया आपा, तानों से तंग आकर लाइव मैच में दर्शकों को मारने दौड़े

पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हसन अली की परेशानी बढ़ सकती है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दर्शकों को मारने के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पंजाब प्रांत के पाकट्टन जिले का बताया जा रहा है. दरअसल, दर्शक हसन अली को बार-बार ताने मार रहे थे. इससे वो आपा खो बैठे और लाइव मैच में ही दर्शकों को मारने के लिए दौड़ गए.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/xsqRUav
Previous
Next Post »