2 साल की उम्र में ही थाम लिया था बल्ला, अब IPL में धूम मचाएगा ये बल्लेबाज

रोबिन के पिता फ्रांसिस मिंज ने लोकल 18 से कहा कि सोचा नहीं था कि इतने अमाउंट में गुजरात टाइटंस खरीदेगी.हालांकि, हमें उम्मीद मुंबई इंडियंस से थी और चेन्नई सुपर किंग ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी. हम गुजरात टाइटंस के शुक्रगुजार है कि उन्होंने हमारे बेटे को एक मौका दिया है.इस मौके के लिए रॉबिन ने जी तोड़ मेहनत और काफी संघर्ष किया है.रॉबिन महज 2 साल की उम्र में ही वह बैट पकड़कर खेला करता था.जब सारे बच्चे गल्ली डंडा या लुका छुपी जैसे खेल खेलते थे.उस समय रॉबिन सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट ही खेलता था.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/7vaxsVQ
Previous
Next Post »