VIDEO: फाइनल में बल्लेबाजों ने किया शर्मसार... टूट गया काव्या मारन का दिल

सनराइसर्ज हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आईपीएल फाइनल में टीम को शर्मसार किया. टीम फाइनल का सबसे लोएस्ट स्कोर बनाने पर मजबूर हुई. एसआरएच की मालकिन काव्या मारन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेडियम से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही हैं. लोगों का कहना है कि जब केकेआर टीम की पारी के 6 ओवर खत्म हो गए थे उसके बाद काव्या स्टेडियम से बाहर जा रही थीं.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/u3BGgWN
Previous
Next Post »