VIDEO: बल्लेबाज ने खोया आपा, गेंद की जगह हेलमेट को भेज दिया बाउंड्री पार

विंडीज के स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट Max60 कैरेबियन लीग में खेल रहे हैं. अंपायर ने जब उन्हें आउट दिया, तब वह भड़क गए. उनका कहना था कि गेंद का बल्ले या ग्लव्स से जब संपर्क ही नहीं हुआ तो उन्हें कैच आउट कैसे दे दिया गया. पवेलियन लौटते समय ब्रेथवेट ने अपना गुस्सा हेलमेट पर निकाला. उन्होंने हेलमेट को हवा में उछाला और बल्ले से जोरदार प्रहार किया.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/u36ZCzI
Previous
Next Post »