सुपर ओवर में भी नहीं हुआ विनर का फैसला, क्या कहता है नियम

ऑस्ट्रेलिया की वीमेंस बिग बैश टी20 लीग में गजब हो गया. टूर्नामेंट के 34वें मुकाबले का स्कोर निर्धारित ओवर में टाई हो गया. जिसके बाद विनर के लिए सुपर ओपर का सहारा लिया गया, लेकिन यहां भी दोनों टीमों ने एक समान स्कोर बनाए. दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. आजकल टी20 में सुपर ओवर तब तक खेला जाता है जब तक मैच का नतीजा ना निकल जाए. लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ. क्या कहता है नियम, जानिए.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/sB0VF5X
Previous
Next Post »