न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रैसवेल कोकीन लेकर मैदान पर उतरे और धमाल मचा दिया. पहले तूफानी गेंदबाजी की और जब बल्ला हाथ में आया तो गेंद को आसमान की सैर कराई. अपनी टीम को जिताया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. हालांकि, इस सबके बावजूद अंत भला नहीं रहा. ब्रैसवेल डोप टेस्ट में पकड़े गए. दोषी पाए गए और अब एक महीने का बैन झेल रहे हैं. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब कोई क्रिकेटर नशे में खेलने उतरा है. ऐसे खिलाड़ियों का इतिहास भरा पड़ा है. दिग्गजों में शुमार गैरी सोबर्स हों या हर्शेल गिब्स या एंड्रयू सायमंड्स... लिस्ट लंबी है.
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/so15PTc
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/so15PTc
ConversionConversion EmoticonEmoticon