VIDEO: लंदन से मैनचेस्टर रवाना होने से पहले प्रैक्टिस सेशन में गिल का गुस्सा देखो

लंदन. चौथे टे्स्ट के लिए मैनचेस्टर रवाना होने ले पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को लंदर से कुछ दूरी पर स्थित बेखनम में अभाय्स किया, केंट काउंटी के मैदान पुर भारतीय टीम पूरी ताकत के सात मैदान पर उतरी और हर खिलाड़ी के बॉडी लैंग्वेज से लगा रहा था कि वो लॉर्ड्स में मिली हार को भुलाकर नए सिरे से सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं. टीम के कप्तान तो बिलकुल अलग अंदाज में नेट्स उतरे और लॉर्ड्स हारने की छटपटाहट कप्तान के चेहरे पर साफ नजर आई. चौथा टेस्ट 23 जुलाई के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाएगा.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/8CqD3bZ
Previous
Next Post »